समस्तीपुर एसपी ने विभिन्न थानों में 10 पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग की, यहां देखें पूरी लिस्ट…

समस्तीपुर : एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने पुलिस केंद्र से 10 पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग विभिन्न थानों में की है। यह सभी पदस्थापन के इंतजार में थे। इसको लेकर एसपी ने जिलादेश जारी किया है। जिन पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग हुई है उनमें पुअनि बलाव खाँ को कल्याणपुर थाना में अनुसंधान इकाई, वीर बहादुर सिंह को लरझाघाट थाना में अनुसंधान इकाई सअनि सुभाष कुमार यादव को सिंधिया थाना में अनुसंधान इकाई पुअनि महेंद्र प्रसाद को प्रभारी, हाजत एवं उपस्थापन, सदर कोर्ट,सअनि अनोज कुमार पाण्डेय को कर्पूरीग्राम थाना में ईआरभी वैन पर, सअनि सुधोध कुमार सिंह को नगर थाना में ईआरभी वैन पर, सअनि मृत्युंजय कुमार को विभूतिपुर थाना में ईआरभी वैन पर, पुअनि ओमप्रकाश प्रसाद को रोसड़ा थाना में ईआरभी वैन पर, पुअनि विरेन्द्र कुमार सिंह को उजियारपुर थाना में ईआरभी वैन पर व सअनि अतुल कुमार मंडल को चकमेहसी थाना में ईआरभी वैन पर तैनात किया है।

ये भी पढ़ें :  उजियारपुर: पावर सब स्टेशन में मेंटेनेंस के चलते रविवार को बिजली बाधित रहेगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top