समस्तीपुर: जिला कांग्रेस कमिटी ने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देकर उनके योगदानों को याद किया

समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी ने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक सभा का आयोजन किया। जानें उनके नेतृत्व और योगदानों की मुख्य बातें।  

समस्तीपुर: शनिवार को जिला कांग्रेस कमिटी ने भारत के प्रख्यात अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी का झंडा आधा झुका दिया गया।  

ये भी पढ़ें :  दलसिंहसराय: सुरेंद्र प्रसाद यादव स्मृति महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज

शोक सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने की। सभा में डॉ. मनमोहन सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके अद्वितीय योगदानों को याद किया गया। उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।  

मो. अबू तमीम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था के महानायक थे। उनके नेतृत्व में भारत ने आर्थिक उदारीकरण (economic liberalization), निजीकरण (privatization), और विदेशी निवेश (foreign investment) को बढ़ावा देकर वैश्विक पहचान बनाई।  

ये भी पढ़ें :  समस्तीपुर में मशाल-2024 के तहत स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में भारत ने शिक्षा का अधिकार (Right to Education), मनरेगा (MNREGA), सूचना का अधिकार (RTI), और खाद्य सुरक्षा (Food Security) जैसी ऐतिहासिक योजनाओं की शुरुआत की। साथ ही, 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान उनकी आर्थिक नीतियों ने भारत को आर्थिक संकट से बचाया।  

ये भी पढ़ें :  रोसड़ा अस्पताल का औचक निरीक्षण: विधायक वीरेंद्र कुमार ने की जिम निर्माण की घोषणा

सभा में जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष विजय शंकर शर्मा, देवेंद्र नारायण झा, सरोज कुमार सिंह, नूर आलम सिद्दीकी, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, और अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top