दलसिंहसराय में सनातन रक्तदान समूह द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

  1. दलसिंहसराय में सनातन रक्तदान समूह के तत्वावधान में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन पाली भरद्वाज और प्रदीप पोद्दार के अथक प्रयासों से संभव हो सका। संस्था निरंतर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है, जिससे बड़ी संख्या में नए रक्तवीर प्रेरित होकर इस पुनीत कार्य से जुड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें :  वांछित दस्तावेज के संकलन को हसनपुर व बिथान के बीएलओ को मिला टास्क

 

पुराने मिथकों को तोड़ते हुए आज के युवा रक्तदान की मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और समस्तीपुर रक्त केंद्र को सशक्त बना रहे हैं, ताकि आपात स्थिति में हर रक्त समूह आसानी से उपलब्ध कराया जा सके। संस्था उन गंभीर मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराती है, जिनके पास कोई रक्तदाता नहीं होता या जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते।

ये भी पढ़ें :  समस्तीपुर में सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा की समीक्षा बैठक

 

इस शिविर में दीपक सिंह चौहान, केशव झा, कौशल झा, प्रदीप पोद्दार, अमित पोद्दार, प्रशांत मिश्रा, शिंटू, राजेश राय, संजीत, मिनेश, अनिरुद्ध, शिवम्, मोनू, रंजन, सदानंद, रंजय सरकार, समीर, गौरी शंकर पोद्दार, राजीव, संजीव, आजाद, शिवम् पटेल, आदर्श गुप्ता, नीलेश, विक्की, मधुकर समेत कुल 43 रक्तवीरों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

ये भी पढ़ें :  समस्तीपुर: जमीनी विवाद में झोपड़ी जलाई, युवक को मारी गोली, आरोपी फरार

 

रक्त संग्रहण का कार्य रेड क्रॉस सोसायटी समस्तीपुर और सिटी ब्लड बैंक मुजफ्फरपुर की टीम द्वारा कि

या गया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top