इस बार दलसिंहसराय में बदला कांवरियों का रूट, अंतिम सोमवारी पर नये मार्ग से जायेंगे डाक बम, यहां पढ़ें पूरी खबर…

समस्तीपुर/दलसिंहसराय : श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी पर शिव मंदिरों में जलाभिषेक को जानेवाले बाबा भक्तों के सैलाब के मद्देनजर मंगलवार को एसडीओ किशन कुमार एवं डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। एनएच- 28 के ढ़ेपुरा से अनुमंडल के उजियारपुर क्षेत्र तक कांवरिया पथ के निरीक्षण के बाद पदाधिकारी द्वय ने डाकबम सेवा समितियों से जुड़े लोगों के साथ चर्चा कर नया रूट तय किया। समितियों ने निर्धारित नये रूट पर अपनी सहमति दी।

डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार 32 नंबर गुमती पर निर्माण कार्य के कारण रूट में बदलाव किया गया है। अब कांवरियों का मार्ग एनएच 28 से डैनी चौक गोलंबर होते हुये एसएच 88 में निर्मित आरओबी से कालीचौक, कौनेला होते हुए समस्तीपुर जायेगा। इससे 33 नंबर रेल्वर गुमती पर भीड़ नहीं लगेगी तथा पैदल जा रहे बमो को भी सुविधा होगी।