महिला से मारपीट करने व शराब कांड के दो अलग-अलग मामले के आरोपी को बिथान पुलिस ने गिरफ्तार

समस्तीपुर/बिथान : बिथान थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने एक बार फिर त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इन दोनों पर अलग-अलग मामलों में प्राथमिकी दर्ज थी और न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका था। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ठठेरबा और मरथुआ गांव में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपी छुपे हुए हैं। सूचना मिलते ही विशेष छापेमारी टीम गठित की गई और दोनों गांवों में एक साथ कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने ठठेरबा निवासी गोपाल पासवान और मरथुआ के ललन सदा को गिरफ्तार कर लिया।

गोपाल पासवान पर एक महिला के साथ मारपीट, गाली-गलौज और अशोभनीय व्यवहार का गंभीर आरोप है, जबकि ललन सदा के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। पुलिस को इन दोनों की लंबे समय से तलाश थी, लेकिन ये बार-बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहे थे।थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस की रणनीति, सतर्कता और तत्परता की वजह से यह सफलता मिली है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में आपराधिक तत्वों में हड़कंप है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।