महिसारी में नवविवाहिता की मौत मामले में प्राथमिकी, पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी वार्ड संख्या-6 में नवविवाहिता सरस्वती कुमारी की मौत मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर पति विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के पिता ने दहेज के लिए पुत्री को फांसी लगाकर ससुराल वालों द्वारा मार देने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सकरा वार्ड 9 निवासी अनिल सहनी ने पति विकास कुमार के अतिरिक्त ससुर अशर्फी सहनी, सास रामसखी देवी, ननद भुखली कुमारी व देवर सुभाष कुमार को नामजद किया था।

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के मुख्य आरोपी पति विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। विदित हो की मंगलवार की रात उपरोक्त नवविवाहिता सरस्वती कुमारी का गला में फंदा लगाकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया था।