बूढ़ी गंडक नदी में मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान हेतु समस्तीपुर सदर अस्पताल में 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया ।

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गनहर नवादा में मंगलवार सुबह बूढ़ी गंडक नदी किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़ें :  उजियारपुर में शिक्षिका से साइबर अपराधियों ने ठगे 30 हजार रुपये फेसबुक मैसेज से बनाया निशाना

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।युवक की उम्र करीब 25-26 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उसकी पहचान नहीं की। आशंका जताई जा रही है कि शव नदी में बहकर कहीं दूर से आया होगा।इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि पहचान की प्रक्रिया के लिए शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है।

ये भी पढ़ें :  समस्तीपुर: विद्यापतिनगर गोलीकांड में सीएसपी संचालक घायल, दो गिरफ्तार

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top