समस्तीपुर के रायपुर बुजुर्ग पंचायत में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में पंचायत की समस्याओं पर चर्चा

समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में पंचायत की समस्याओं पर चर्चा की गई और समाधान का आश्वासन दिया गया।

समस्तीपुर (Samastipur): सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत के विभिन्न वार्डों में (JD(U) कार्यकर्ताओं) जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक मुखिया प्रतिनिधि संजीत साह, पूर्व मुखिया दीपू साहनी, वार्ड सदस्य मनीष यादव एवं विनोद सहनी के आवास पर हुई। बैठक में पंचायत की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता रजनीकांत चौधरी ने की। संचालन युवा जदयू जिलाध्यक्ष विशाल कुमार ने किया।

बैठक में पंचायत के लोगों ने पंचायत की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया। मौके पर अजय कुमार राय, अरशद अली रजा, पूर्व मुखिया दीपू सहनी, मो. सरवर हुसैन, मिथुन पुरी, उमेश सहनी, जयप्रकाश पासवान, मनीष यादव, विनोद सहनी, दिगम्बर यादव, राकेश शर्मा, श्याम लाल सहनी, संजय राय, प्रवीण कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।