समस्तीपुर में मुर्गी फार्म में आग से लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

समस्तीपुर में मुर्गी फार्म में आग लगने से जले हुए चूजों की तस्वीर

समस्तीपुर के नारायणपुर गांव में एक मुर्गी फार्म में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे लाखों का चूजा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों के प्रयासों के बावजूद आग पर काबू पाने में घंटे लग गए।

समस्तीपुर (Samastipur): पूसा थाना क्षेत्र के दक्षिणी हरपुर पंचायत स्थित नारायणपुर गांव में एक मुर्गी फार्म में (short circuit) शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण लाखों रुपए का चूजा जलकर राख हो गया। मुर्गी फार्म संचालक मुकेश कुमार नारायणपुर के ही निवासी हैं। उन्होंने अपने घर से थोड़ी दूर पर मुर्गी फार्म स्थापित किया था। यहाँ 7000 पीस मुर्गी के बच्चे रखे गए थे और दूसरे खटाल में बड़े मुर्गे-मुर्गी रहते थे। संध्या में अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, तब तक आधे से अधिक फार्म आग की चपेट में आ चुका था।

सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुटे, लेकिन प्रयास के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी भी थाने से पहुंच गई थी। थाना अध्यक्ष राहुल कुमार, सुधांशु कुमार, लवली कुमारी और अग्निशमन कर्मियों अभिमन्यु और सूर्या ने आग पर काबू पाने का पूर्ण प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीण और दमकल कर्मी घंटे बाद ही आग पर काबू पा सके। तब तक मुर्गी के सभी बच्चे जलकर खाक हो चुके थे।