समस्तीपुर: निजी अस्पताल में डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची की मौत मामले में डाॅक्टर एके साहू समेत अन्य कर्मी पर FIR दर्ज

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के मवेशी अस्पताल के सामने स्थित निजी चाइल्ड स्पेशलिस्ट क्लीनिक में बुधवार को इलाज के दौरान एक मासूम बच्ची की मौत मामले में मृतक बच्ची के पिता ने नगर थाने में डाॅक्टर एके साहू समेत उनके अन्य कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर नवादा निवासी धर्मेंद्र साह ने बताया कि उन्होंने अपने डेढ़ वर्षीय पुत्री माही कुमारी को साहू चिल्ड्रेन क्लिनिक में 15 जुलाई को भर्ती कराया था। इलाज के दौरान पूछे जाने पर डॉक्टर एवं उनके कर्मी द्वारा आश्वासन देकर बोला जाता था कि आपकी पुत्री का इलाज सही ढंग से चल रहा है एवं वह सकुशल है। इतना कह कर समझा-बूझा कर पुत्री के पास रहने को बोला जाता था। लेकिन आशंका थी कि डॉक्टर तथा उनके कर्मचारियों द्वारा इलाज के नाम पर मोटी रकम उगाही कर उन्हें ठगा जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  समस्तीपुर: मोहनपुर में गोलीकांड, युवक गंभीर रूप से घायल

 

इस बीच 23 जुलाई के दिन करीब 11 बजे कर्मचारी द्वारा बिना डॉक्टर के सलाह के दवा का ओवरडोज देने तथा डॉक्टर व कर्मचारियों के लापरवाही के कारण उनकी डेढ़ वर्षीय पुत्री की मौत हो गई। उसके बाद डॉक्टर व उनके कर्मचारियों द्वारा इस आशय की सूचना उन्हें न देखकर गलती छुपाने एवं सुरक्षा के लिए नगर थाने को सूचना देकर उल्टे उन लोगों से ही गाली-गलौज एवं मारपीट किया जाने लगा। बाद में नगर पुलिस पहुंच मामले को शांत किया। इधर पीड़ित पिता ने नगर थाने में डॉक्टर एके साहू समेत उनके कर्मचारी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस संबंध में प्रभारी नगर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता धर्मेंद्र साह के आवेदन पर डाॅक्टर समेत उनके कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय (IGNOU) जनवरी 2025 सत्र में आनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top