समस्तीपुर: वारिसनगर के कातिबों ने सरकार की नई नीति के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

समस्तीपुर के वारिसनगर प्रखंड के किशनपुर स्थित सहायक निबंधन कार्यालय पर कातिबों ने सरकार की नई नीति के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और बैठक आयोजित की।

समस्तीपुर (Samastipur): वारिसनगर (Warisnagar) प्रखंड के किशनपुर स्थित सहायक निबंधन कार्यालय पर कार्य कर रहे कातिबों ने शुक्रवार को सरकार की नई नीति के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर अपने कार्यों का निष्पादन किया।

ये भी पढ़ें :  समस्तीपुर: गुमटी संख्या 53ए पर आरओबी निर्माण कार्य का निरीक्षण

विरोध प्रदर्शन और बैठक

साथ ही अपनी अगली रणनीति को लेकर बिहार दस्तावेज नवीस संघ शाखा किशनपुर के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष रामाकांत राय ने की और संचालन सचिव प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया।

ये भी पढ़ें :  उजियारपुर: पावर सब स्टेशन में मेंटेनेंस के चलते रविवार को बिजली बाधित रहेगी

बैठक में मौजूद लोग

बैठक में राधेश्याम चौधरी, भारत राय, कौशल किशोर राय, पवन कुमार ठाकुर, अवधेश कुमार राय, दिनेश प्रसाद ठाकुर, कृष्ण नारायण राय, अबुल हयात आदि दर्जनों कातिब मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  समस्तीपुर: एपवा की राज्य परिषद बैठक शुरू, महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा

मुख्य बिंदु:

  • विरोध का स्थान: किशनपुर सहायक निबंधन कार्यालय, वारिसनगर
  • विरोध का कारण: सरकार की नई नीति
  • विरोध के तरीके: काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन
  • बैठक का आयोजन: बिहार दस्तावेज नवीस संघ शाखा किशनपुर के बैनर तले

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top