समस्तीपुर के विभूतिपुर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलसंडी डीह में शिक्षक रविंद्र कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति पर सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया।
समस्तीपुर (Samastipur): विभूतिपुर (Vibhutipur) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलसंडी डीह (Upgraded Middle School Belsandi Deeh) परिसर में शुक्रवार को शिक्षक रविंद्र कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता और संचालन
अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने की। संचालन शुभम कुमार और डा. ललितेश्वर प्रसाद ने किया।
अतिथियों की उपस्थिति
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा उपनिदेशक बीके ओझा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नितेश कुमार, प्रखंड प्रमुख सुनीता कुमारी, बीडीओ चंद्रमोहन पासवान, समस्तीपुर जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड चितरंजन कुमार शर्मा, सौरभ कुमार आदि उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का उद्घाटन आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शुभारंभ संतोष कुमार के मंगलाचरण से हुआ। स्वागत गान शिक्षिका एकता ने प्रस्तुत किया।
शिक्षक का सम्मान
विद्यालय के शिक्षक रविंद्र कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय की ओर से चादर, पाग, पुष्पमाला, पुष्प गुच्छ आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
मौजूद अतिथि और शिक्षक
मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं के अलावा अलग-अलग विद्यालय से आए शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।