ताजपुर: डाकबंगला चौक पर राजद बैठक में 270 नए सदस्य बने, विधायक ने किए बड़े दावे

ताजपुर डाकबंगला चौक पर राजद की बैठक में कार्यकर्ता और विधायक

ताजपुर के डाकबंगला चौक पर राजद (RJD) की बैठक में 270 नए सदस्यों को जोड़ा गया। विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने 2025 में एनडीए सरकार की विदाई का दावा किया।

ताजपुर: डाकबंगला चौक पर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में 270 नए सदस्य बने
ताजपुर (Tajpur) के डाकबंगला चौक पर राजद (RJD) कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बघौनी, भैरोखरा, ताजपुर, बाघी, तथा आधारपुर आदि गांवों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक के दौरान सदस्यता अभियान (Membership Drive) चलाया गया, जिसमें 270 लोगों को पार्टी का प्राथमिक सदस्य (Primary Member) बनाया गया।

बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नूर आलम (Md. Noor Alam) ने की, जबकि संचालन राजद नगर अध्यक्ष मोहम्मद अजहर मिकरानी (Md. Azhar Mikrani) ने किया।

विधायक का संबोधन

स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन (Akhtarul Islam Shaheen) ने सदस्यता अभियान के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य हर हाल में पूरा होना चाहिए। सभी कार्यकर्ता तन-मन से अभियान में जुट जाएं।” उन्होंने कहा कि 2025 में एनडीए (NDA) सरकार की विदाई तय है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बार महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार बनाने से रोकने के लिए बेईमानी की गई।

बिजली के मुद्दे पर बोले विधायक

उन्होंने कहा, “आज बिहार में बिजली (Electricity) सबसे महंगी है। स्मार्ट मीटर (Smart Meter) से लोग परेशान हैं और अनाप-शनाप बिल आ रहा है। हमारी सरकार बनने पर हर घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त (Free Electricity) मिलेगी।”

इस अवसर पर उपाध्यक्ष मोहम्मद अरमान सदरी, प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, मोहम्मद नूरूजोहा कमाल आफो, सुंदरेश्वर राय, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मोहम्मद फैयाज अहमद, मन्नू पासवान, रवि आनंद और संतोष यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।